VIDHANSABHA BREAKING : सरकार ने कब कितना खरीदी किया बारदाना शिवरतन शर्मा ने मांगा जवाब, मंत्री ने क्या दिया जवाब ! जानिए ?

तोपचंद, रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी के लिए सरकार ने पिछले तीन सालों में कब-कब कितने संख्या में बारदाना (tare) ख़रीदा (purchase) है, इसका जवाब भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा (bjp mla shivratan sharma) ने सदन में सवाल लगाकर मांगा। जिसके जवाब में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (amarjeet bhagat )ने जवाब दिया कि समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी हेतु पटसन आयुक्त, कोलकाता से खरीफ वर्ष 2018-19 में 2,25,428 गाठान बारदाने 50.87 रुपये प्रति नग की दर पर तथा खरीफ वर्ष 2019 20 में 2,70,500 ठाठान बाटदाने 54.83 रुपये प्रति नठा की दर पर खरीदे ठाए. खरीफ वर्ष 2020-21 में 1.45 लाख गठान जूट बाट दाने तथा भारत शासन की अनुमति के बाद 70,000 गाठान एचडीपीई / पीपी बारदाने क्रय करने हेतु क्रय आदेश जारी किया गया है।
शिवरतन ने एक और सवाल कर पूछा था कि शासन को समर्थन मूल्य में धान खरीदी हेतु कितने बारदाने की आवश्यकता होगी तथा वर्तमान में कितने बारदाने आ चुके है ?
इसके जवाब में खाद्य मंत्री ने लिखित जवाब प्रस्तुत करते हुए बताया कि खरीफ़ वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु राज्य शासन द्वारा अनुमानित खरीदी मात्रा अनुसार लाभला 4.45 लाख गठान बारदाने की आवश्यकता होगी. दिनांक 14-12-2020 की स्थिति में 95,863 गाटान जुटबारदाना तथा 5650 बाठान एचडीपीई/पीपी बारदाना, 60945 गठान पीडीएस बारदाना तथा 30206 गठान राईस निलर्स बारदाना उपलब्ध हैं।