सूने मकान में चोरों ने दी दबिश, सोने चांदी के जेवर समेत नगदी लेकर फरार

तोपचंद, बलौदाबाजार। जिले के कोतवाली थाना इलाके के कृष्णा नगर कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने तीन घरों के ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने सोने चांदी के जवेलरी समेत 10 हज़ार नगद चोरी कर फरार हो गए हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने कृष्णा नगर कॉलोनी के दो घरों में ताला तोड़ दिए वहीँ मंगलदास चंद्राकर के घर से 30 हज़ार के सोने, चांदी के जेवर और नगद 10 हज़ार उड़ा ले गए हैं। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।