ख़ुशी का नहीं रहा ठिकाना : कोरोना वैक्सीन की वैन को देखकर महापौर दंडवत

तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आई है, ऐसे में वैक्सीन के स्वागत में एअरपोर्ट पहुंचे रायपुर के महापौर एजाज ढेबर कोरोना वैक्सीन की वैन को देखकर इतने खुश हुए वैन को दंडवत प्रणाम करने लगे।
इतना ही नहीं एजाज ढेबर ने वैक्सीन की तुलना भगवान से करते हुए कहा कि यह भगवान से कम नहीं है।
एजाज ढेबर ने इस दौरान कहा कि जिसका सारी दुनिया इंतजार कर रही थी, वो वैक्सीन हमारे पास आ गई है। कोरोना संक्रमण ने हमारे जीने का तौर-तरीका सब कुछ बदल दिया है। लेकिन वैक्सीन के आने से छत्तीसगढ़ के लोग समेत देश दुनिया ने राहत की साँस ली है।
बता दें कि प्रदेश के 28 जिले में 16 जनवरी कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो रहा है। जिसके तहत प्रदेश के फ्रंटलाइन वारियर को इसके डोज दिए जाएंगे। इसके बाद वैक्सीनेशन आम नागरिकों के लिए मुहैया हो पाएगी।