पेड़ से लटकी मिली प्रेमी जोड़े की सड़ी गली लाश पुलिस जांच में जुटी

तोपचंद, बालोद। जिले के गुरुर थाना इलाके के चूल्हापथरा के जंगल में एक कथित प्रेमी जोड़े लाशें पेड़ से लटकी मिली हैं। लाशों लगभग सप्ताह भर पुरानी मानी जा रही हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुर थाना प्रभारी अरुण नेताम ने बताया कि सोमवार को सुबह ग्रामीणों से सूचना मिला कि ग्राम चुल्हापथरा के जंगल में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। दोनों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था लेकिन इनके घर वाले दोनों के प्यार के खिलाफ थे, जिसकी वजह से दोनों घर से 11 तारीख को भाग गए थे।
टीआई अरुण नेताम ने बताया कि मृतक प्रेमी हेमंत लाल साहू धवलपुर का निवासी हैं वहीं प्रेमिका धनेली की रहने वाली हैं। दोनों की लाश सड़ी-गली अवस्था में बरामद की गई हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।