वाहन चालक की चालाकी नहीं आई काम पुलिस ने धर दबोचा, 25 किलो गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

सुमित जालान, गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के गौरेला थाना इलाके में सधवानी, सारबहर गांव के पास एक वैगनार कार से पुलिस ने 25 किलो गांजा जब्त किया है। साथ ही गांजा तस्करी करते हुए एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक सफेद कलर की वैगनार कार जो खोडरी कि ओर से गौरेला की तरफ आ रही है। नाकाबंदी पॉइंट पर पहुंची जिसे रुकवाने पर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वह तेजी से ओवर ब्रिज की ओर वाहन लेकर भागा जिसका पीछा कर रुकवाया गया। वाहन में एक महिला और एक पुरूष मिले। वाहन की चैकिंग के दौरान गाड़ी के पीछे वाली सीट के नीचे गांजा से भरा हुआ पैकेट मिला। 40 पैकेटों में 25 किलोग्राम गांजा कीमती 1 लाख 75 हज़ार वैगनार कार कीमती 2 लाख को जप्त किया गया।
आरोपी हरि सिंह अगरिया 30 साल निवासी गांगपुर और पिंकी राठौर 36 साल निवासी लालपुर को गिरफ्तार किया गया है।