विधायक कुलदीप ने सह परिवार मनाया लोहड़ी का त्यौहार, प्रदेश वासियों को दी बधाई

तोपचंद, रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने सह परिवार के साथ मिल जुल कर लोहड़ी का पर्व मनाया। पंजाब में फसल कटाई की अपार खुशी में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। परिवारों में किसी भी नवजात के आगमन और नई बहु के आगमन पर भी यह पर्व अपने पूरे शबाब में रहता है। इस दिन अग्नि जला कर चारों ओर घूमकर अपने पापों को लाई माध्यम से जलाया जाता है। विधायक कुलदीप जुनेजा पूरे प्रदेश वासियों को लोहड़ी की बधाई दी है।