हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने परीक्षा फीस में की 50 फीसद कटौती, ऐसे करें आवेदन

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) ने सेमेस्टर परीक्षा अगस्त 2020 के आवेदन की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार नियमित विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती की गई है, यह कटौती केवल द्वितीय सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों के लिए की गई। द्वितीय सेमेस्टर के एटीकेटी/भूतपूर्व एवं अंतिम सेमेस्टर के समस्त परीक्षार्थियों को पूर्ण परीक्षा शुल्क देय होगा। परीक्षा ऑनलाइन होगी और आवेदन 7 अगस्त से ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त तय की गई।
यह भी पढ़ें : जान जोखिम में डाल डीजल लूट में व्यस्त लोगों को देखिए !
परीक्षार्थी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबर्साइ https://www.durguniversity.ac.in/ के माध्यम से परीक्षा आवदन फार्म ऑनलाईन पद्धति से जमा करेंगे।
परीक्षार्थी https://durg.ucanapply.com/smartexam/public/ के माध्यम से भी परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं
यदि ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरते समय किसी प्रकार की समस्या आती है तो परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के हेल्पलाईन नं. 9713387094/7225940167 पर फोन के माध्यम से अथवा [email protected] पर ई-मेल कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी देखें