खड़ी डम्पर से गैस टैंकर की टक्कर, चालक को इंजन काट कर निकाला

तोपचंद, रायपुर। राजधानी के मंदिरहसौद थाना इलाके में छेरीखेडी के पास आज सुबह खड़ी डम्पर से गैस टैंकर कि टक्कर हो गई।
एक्सीडेंट में डम्पर चालक बुरी तरह फंस गया जिसे काफी मसक्कत के बाद निकाला जा सका।
मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेश दीवान ने बताया कि शनिवार सुबह 5 बजे के आस-पास छेरीखेडी में खड़े डम्पर से गैस टैंकर की भिड़ंत हो गई। हादसे में गैस टैंकर चालक फंस गया था, जिसे गैस टैंकर के इंजन के हिस्से तरफ को कटर मशीन से काट कर बाहर निकला गया। घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा हैं।