दिल्ली एम्स के सफाई कर्मचारी,मनीष को लगा देश का पहला कोरोना टीका

नेशनल डेस्क तोपचंद। आज से देश भर में कोरोना वेक्सिनेशन ड्राइव की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की। पहले फेज में सरकार का 3 करोड़ लोगों को वेक्सिनेट करने का लक्ष्य है ,जिसमे हेल्थ ,फ्रंटलाइन वर्कर्स और सफाई कर्मचारी शामिल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में शनिवार को दिल्ली एम्स के सफाई कर्मचारी मनीष कुमार को देश का सबसे पहला कोरोना टिका लगाया गया।
एम्स अस्पताल में पहली वैक्सीन लगवाने वाले सफाई कर्मचारी मनीष कुमार ने कहा, ”मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं हुई और मैं अपने देश की सेवा करता रहूंगा। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया। सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए।