विधानसभा ब्रेकिंग : विधानसभा में गूंजा क्वींस क्लब का मामला, जेसीसीजे विधायक धर्मजीत और मंत्री अकबर के बीच हुई नोकझोंक

तोपचंद रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में बीते दिनों क्वींस क्लब में चली गोली की आवाज़ मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सदन में गूंजी उठी। सदन में जेसीसीजे विधायक धरमजीत ने मामला उठाते हुए कहा कि विधायकों का रास्ता रोककर क्वींस क्लब में अनैतिक काम चल रहा है। उन्होंने कहा विधायकों का रास्ता बंद कर क्लब में अवैध शराब और नशे का कारोबार पर सरकार अंकुश का नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि धर्मजीत सिंह का आरोप क्वींस क्लब ने सरकार के नोटिस का जवाब देना भी उचित नहीं समझा।
मोहम्मद अकबर ने कहा- उन सब ने सारा जवाब दे दिया है।
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और ननकीराम कंवर ने भी की क्वींस क्लब में नशे के कारोबार होने की जानकारी सदन में दी।
धर्मजीत सिंह ने क्वींस क्लब की लीज रद्द कर सरकार से की अधिग्रहित कर रेस्ट हाउस चलाने की मांग की।
धर्मजीत सिंह ने कहा – क्वींस क्लब से मुंबई गोवा नाइजीरिया का कनेक्शन है।
सदन में कई सदस्यों ने नशे के अवैध कारोबार को लेकर चिंता जताई। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में तीखी नोकझोंक का दौर चलता रहा।