बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय से विवाद करने वाले ब्लॉक अध्यक्ष निपटे

????????????????????????????????????
तोपचंद,बिलासपुर। जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास के दौरान विधायक शैलेश पांडेय और ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन के विवाद पर पार्टी की जांच के बाद ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन को पद से हटा दिया गया है।
इस मामले में तीन सदस्यी कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिये गये थे। इस
के बाद टीम ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। जिसमें कमेटी ने नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन की गलती होना माना।
क्या था मामला
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल 4 जनवरी को बिलासपुर के प्रवास पर थे। इस दौरान कार्यकर्ता और स्थानीय नेता सीएम भूपेश से मिलने सर्किट हाउस पहुंच रहे थे। इस दौरान विधायक शैलेश पाण्डेय और तैयब हुसैन भी वहां पहुंचे। तैयब हाल में ही बिलासपुर के ब्लॉक क्रमांक 1 से अध्यक्ष चुने गए थे, विधायक ने मजाकिया लहजे में तैयब से इसकी पार्टी मांगी, इस पर तैयब ने कहा कि आप मुझे अध्यक्ष नहीं बनते हुए नहीं देखना चाहते थे किस बात की पार्टी ?
इस पर विधायक और अध्यक्ष के बीच तीखी बहस हुई मामला इतना बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे को धक्का तक दे डाला। यह देख वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने दोनों को शांत किया