व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से जारी हुई छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन वाली फेक न्यूज़ से सावधान ! सरकार ने कहा – ऐसा कुछ भी नहीं

तोपचंद, रायपुर। राजनांदगांव और रायपुर में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगने वाला है। ऐसी जानकारी अगर आपको कोई व्हाट्सएप में भेज रहा है तो इस खबर में भरोसा नहीं करियेगा। सरकार ने इस जानकारी को सिरे से नकार दिया है और इसे फेक न्यूज़ करार कर दिया है।
इस खबर में दावा किया जा रहा है कि DPS स्कूल में 12 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, और इस वजह से 3 मार्च से दो हफ्ते तक रायपुर और राजनांदगांव में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसकी घोषणा 26 फ़रवरी को की जाएगी।
तोपचंद डॉट कॉम छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करता है कि व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से जारी होने वाली हर जानकारी पर विश्वास कर परेशान नहीं होए। अख़बार, न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से आने वाली खबरों पर भरोसा जताए, चूँकि इनमें पुष्टि होने के बाद ही ख़बरों को आपतक पहुँचाया जाता है।