एम्स के डायरेक्टर ने भी लगवाया कोरोना का टीका

तोपचंद, रायपुर । एम्स रायपुर में आज सुबह डायरेक्टर एम्स, डॉ नितिन नागरकर को कोरोना टीका लगाया गया। दूसरे नंबर पर सफाई कर्मी श्री मलखान जांगड़े को टीका लगाया गया।
एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने निगरानी कक्ष में टीकाकरण करवाने वाले सफाईकर्मी मलखान जांगड़े से बात की और पूछा कैसे लग रहा है? श्जांगड़े ने बताया- अच्छा ।
देखें तस्वीरें