सरोरा 31 लाख डकैती: 9 गिरफ्तार, कंपनी के HR सेक्शन का कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड

तोपचंद, रायपुर। राजधानी के उरला के सरोरा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई 31 लाख की डकैती के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के रहने वाले है, मामले का मुख्य आरोपी हिंछाराम मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट के HR सेक्शन में काम करता है।
नए साल में हुई इस पहली बड़ी वारदात का खुलासा करते हए आज एक प्रेस कांफ्रेंस में रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने बताया कि मुख्य आरोपी हिंछाराम को रूपये के अवाक-जावक की जानकारी थी। उसने अन्य साथियों के साथ डकैती की योजना बनाई और 16 जनवरी को घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी गोवा भागने के फ़िराक में थे। लेकिन पुलिस ने समय रहते हुआ सभी आरोपियों को ट्रेस कर मध्यप्रदेश के अनुपपुर से पकड़ लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि हिंछाराम पहले भी नवम्बर के महीने में एक बार डकैती का प्रयास कर चुका था, लेकिन वह असफल रहा। इस मामले को सुलझाने में इंस्पेक्टर रमाकांत साहू, और टीम की अहम भूमिका रही। टीम को रायपुर आईजी और एसएसपी की तरफ से 25,000 नगद पुरुस्कार दिया जा रहा है।
आईजी ने बताया कि हिंछाराम साहू, हेमंत साहू, टिकेन्द्र सेन, भूषण वर्मा, लिकेश पटेल, हेमकल्याण कोसले, हरीश पटेल, डोमेश साहू और भूपेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।