छत्तीसगढ़ की राजधानी और इससे नज़दीक दुर्ग में 2000 + कोरोना संक्रमित, आज मौत का आंकड़ा पहुंचा 72.. हालात चिंताजनक

तोपचंद, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत दुर्ग में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। न सिर्फ़ संक्रमण के मामले यहाँ से ज़्यादा निकल रहे हैं। बल्कि इससे होने वाली मौत भी आश्चर्यचकित कर रही है।जबकि प्रदेशभर का आँकड़ा भयावह है।
गुरुवार को प्रदेशभर में कुल 48,743 कोरोना संदेहियो की जाँच की गई। इसमें 10652 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है। इसके अलावा राज्य में रिकॉर्ड 72 लोगों की मृत्यु कोरोना की वजह से हुई है।
आज भी राजधानी रायपुर और दुर्ग आगे
प्रतिदिन की तरह आज भी रायपुर और दुर्ग जिला कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप पर रहा, पहले नम्बर पर राजधानी जहां कुल 2330 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं जिला दुर्ग में 2132 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मौत के मामले में क्रमशः 34 और 19 लोगों की मौतें दर्ज की गई।
100 में 21 की रिपोर्ट आ रही पॉज़िटिव
छत्तीसगढ़ में जांच प्रति कोरोना मरीज का औसत 21.85 पहुंच चुका है याने 100 में 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रह है। आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ में अब तक के सबसे अधिक मौतों के आंकड़े सामने आए हैं।
देखिए जिलेवार आँकड़ा
कल से रायपुर में लगेगा लॉक डाउन
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कल शुक्रवार शाम 6:00 बजे से रायपुर जिला में लॉक डाउन लगाया जा रहा है जोकि 10 दिनों का होगा, जारी नोटिफिकेशन के हिसाब से यह लॉक डाउन 19 अप्रैल प्रातः 6:00 बजे तक लागू होगा।